भोरंज उपचुनाव: BJP प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने उतारा CM का कट्टर समर्थक

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 01:41 PM (IST)

शिमला/हमीरपुर: कांग्रेस ने हमीरपुर जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए वीरभद्र सिंह के कट्टर समर्थक एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसकी मंजूरी कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दी। अब उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल धीमान से होगा। प्रेम कौशल इससे पहले वर्ष 1998 में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर यहां से चुनाव लड़ चुके हैं। उसके बाद उन्होंने वर्ष 2007 में बतौर निर्दलीय भी चुनाव लड़ा और हारे थे। दोनों बार उन्हें आइडी धीमान के हाथ हार का सामना करना पड़ा था। अब उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन पर दांव खेला है। उधर, बीजेपी इससे पहले ही डॉ अनिल धीमान को मैदान में उतार चुकी है। 


9 अप्रैल को होगा भोरंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव
भोरंज विधानसभा सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होगा और 13 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी। 21 मार्च को प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन दाखिल कर पाएंगे और 24 मार्च को नाम वापस लिए जा सकते हैं। एक तरफ जहां पर कांग्रेस इस सीट को हर हाल में बीजेपी से जीतना चाहती है वहीं वह इस पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है। यह चुनाव दोनों ही दलों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News