BJP के इस दिग्गज नेता ने दिया आश्वासन, कहा-CU मसले पर केंद्र सरकार से करेंगे बात

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 05:08 PM (IST)

कांगड़ा: भाजपा दिग्गज नेता व सांसद शांता कुमार ने शाहपुर के लोगों की आवाज को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि केंद्र सरकार फैसला कर चुकी है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का एक कैंपस धर्मशाला और दूसरा देहरा में खोला जाएगा लेकिन शाहपुर के लोगों की भावनाओं को देखते हुए वह इस मसले पर केंद्र सरकार से बात करेंगे। बता दें कि रविवार को सांसद से शाहपुर का एक प्रतिनिधिमंडल चंबी में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से कहा कि शाहपुर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है जो इस क्षेत्र के साथ अन्याय है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के कई परिवारों द्वारा दान की गई भूमि में बने भवन में सी.यू. संचालित होती रही है लेकिन अब कम भूमि का हवाला देकर व राजनीतिक कारणों से इसे दूसरी जगह स्थापित किया जा रहा है जिस कारण यहां की जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। 
PunjabKesari
सी.यू. के अस्थायी कैंपस के आसपास काफी भूमि 
ज्ञापन में कहा गया कि शाहपुर स्थित सी.यू. के अस्थायी कैंपस के आसपास काफी भूमि है, जहां भवन निर्माण हो सकता है लेकिन इस बात को नजरअंदाज किया जा रहा है। बहरहाल, इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष देशराज बागी, मंझग्रां के प्रधान देवराज, राकेश चौहान, शाहपुर पंचायत के पूर्व प्रधान अजय पंकिल, व्यापार मंडल शाहपुर, द्रमन तथा 39 मील के प्रधान योगिन्द्र पाल महाजन, अश्वनी शर्मा तथा त्रिलोक चौधरी, हरी कृष्ण, हरनाम सिंह बी.डी.सी. सदस्य, प्रैस क्लब के सदस्य विजय लगवाल, राजीव पटियाल, स्वरुप जम्वाल, जरासंध, रैत के प्रधान उत्तम चन्द, कमल कोशल, मेघनाथ शर्मा, तिलक पटाकू, कार्णिक तथा अनेक महिलाओं सहित करीब 200 लोग मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News