हिमाचल पुलिस की बड़ी कामयाबी, नशे की इतनी बड़ी खेप के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 08:11 PM (IST)

चौंतड़ा: पुलिस चौकी घट्टा के प्रभारी सब इंस्पैक्टर कुलदीप कुमार की अगुवाई में पुलिस ने चौंतड़ा में ट्रक से साढ़े 4 किलोग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार चालक ट्रक लेकर कांगड़ा की ओर जा रहा था और चौंतड़ा में जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से साढ़े 4 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक रंगीला राम पुत्र गणपत राम निवासी गवाली के साथ-साथ ट्रक में सवार संजय राम पुत्र गोविंद राम निवासी थरटूखोड़ को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 15 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

पंजाब में कीमत है 5 से 6 लाख 
ऐसा माना जा रहा है कि नशे की यह खेप पठानकोट व पंजाब में बिकने के लिए जा रही थी जिसकी साधारण कीमत लगभग 3 लाख रुपए है जबकि पंजाब में इसकी कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपए आंकी जाती है। पुलिस फिलहाल इसके सौदागरों व विक्रेताओं तक पहुंचने के लिए जुट गई है। पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप ने कहा कि अवैध कारोबारियों पर पुलिस नजर रख रही है और अवैध कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News