बड़ी कामयाबी : पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ी नशे की खेप, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 02:07 AM (IST)

डमटाल/ज्वालामुखी: कांगड़ा जिला के अंतर्गत नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने 2 लोगों को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में डमटाल के अंतर्गत आती पुलिस चौकी कंडवाल के तहत नार्कोटिक्स सैल की टीम ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार किया है। नार्कोटिक्स सैल की टीम को यह कामयाबी भदरोया गांव में उस समय मिली जब टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 100 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ कर कंडवाल पुलिस चौकी लाया गया। आरोपी की पहचान गुलशन कुमार उर्फ टोनी पुत्र मलकीयत सिंह निवासी भदरोया के रूप में हुई है। कंडवाल पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. नूरपुर मेघनाथ चौहान ने मामले की पुष्टि की है।

ज्वालामुखी में युवक से 30 ग्राम चरस बरामद
दूसरे मामले में ज्वालामुखी पुलिस ने ज्वालामुखी के पास घलौडा गांव में युवक से 30 ग्राम चरस बरामद की। थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने बताया कि ज्वालामुखी थाना के मुख्य आरक्षी राज कुमार, मानक मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह, आरक्षी अंकुश व महिला आरक्षी हेम लता का दल चम्बापत्तन रोड पर गश्त पर था तो घलौडा गांव में पैदल जा रहा युवक पुलिस दल को देखकर हड़बड़ा गया व वापस जाने लगा। संदेह होने पर पुलिस दल ने युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम चरस बरामद हुई। डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि युवक की पहचान कूनहा निवासी दिनेश कुमार के तौर पर हुई है, जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. कानून की धारा 20(61)85 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News