सुक्खू का बड़ा बयान, बोले- सत्ता की खींचतान रही कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 10:14 AM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (सुरेन्द्र): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार का मुख्य कारण सरकार में खींचतान रही है। मंगलवार को उन्होंने यह बात बोली। सुक्खू ने कहा कि घोर विपक्ष से विपक्ष ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि जब सरकार में विधायकों और उस दल से जुड़े नेताओं के काम नहीं होते हैं तो यह घोर विपक्ष के समान होता है। उन्होंने कहा कि भितरघात ने भी कई नेताओं की हार में अहम भूमिका अदा की है। 


सत्ता संघर्ष की लड़ाई से भी कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ा नुक्सान
कांग्रेस सरकार के दौरान टकराव के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में कुछ मुद्दों पर मतभेद उभरते हैं और यही बाद में हार का कारण बनते हैं। सत्ता संघर्ष की लड़ाई से भी काफी नुक्सान कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दों को सदन में जोरदार ढंग से उठाएगी। विधायक दल के नेता को विपक्षी नेता का दर्जा देने की वकालत करते हुए सुक्खू ने कहा कि यह पद उन्हें दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुविधाओं से जुड़ा मसला नहीं है बल्कि परंपरा की बात है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए व्यवहार को विषय नहीं बनाया जाना चाहिए। विपक्ष सजग प्रहरी के रूप में जनता की आवाज को बुलंद करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News