स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: 12 साल के छात्र के साथ हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 02:33 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी में सीनियर सकैंडरी स्कूल मझवाड़ में स्कूल प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही के कारण 12 वर्षीय छात्र घायल हो गया। घटना सोमवार सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल की चौथी मंजिल पर शॅटरिंग को उतारने का कार्य चला हुआ था। वहां पर मजदूर काम कर रहे थे और उसके ठीक नीचे स्कूली बच्चे टंकी के पास पानी पी रहे थे। तभी चौथी मंजिल से एक फट्टा 12 वर्षीय अभय पर जा गिरा। यह फट्टा बच्चे की आंख, चेहरे और कंधे पर गिरा, जिस कारण अभय को गंभीर चोटें आई हैं। 
PunjabKesari

चौथी मंजिल से गिरा शॅटरिंग का फट्टा

स्कूल प्रबंधन ने तुरंत प्रभाव से बच्चे को नीजि वाहन से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया, जहां पर बच्चे का उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल परिसर में चौथी मंजिल के लिए जो शॅटरिंग लगाई गई है। वहां से अकसर फट्टे गिरते रहते हैं, लेकिन ठेकदार और स्कूल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश कुमार ने बताया कि ठेकेदार ने बीना किसी पूर्व सूचना के शॅटरिंग को निकालने का कार्य छेड़ रखा था जिस कारण बच्चो को सूचना नहीं दी जा सकी और यह हादसा पेश आया है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाही अमल में लाएगा।
PunjabKesari​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News