BDO कार्यालय में छापेमारी करने पहुंचे SDM हुए हैरान, जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 02:57 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा के विकास खंड अधिकारी कार्यालय में छापामारी करने पहुंचे एस.डी.एम. धर्मेश कुमार उस समय हैरान रह गए जब वहां मात्र 3 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए। बताते चलें कि बी.डी.ओ. ऑफिस में लगभग 25 कर्मचारी कार्यरत हैं। ऐसे में कामकाज निपटाने पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। शनिवार शाम 3 बजे मारे इस छापे की पुष्टि करते हुए एस.डी.एम. ने बताया कि वहां लगभग 25 कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से मात्र 3 ही कार्यालय में उपस्थित थे। उन्हें शिकायत मिली थी कि रविवार को सोमवार की छुट्टियों के चलते बहुत से कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं और इसी के कारण ही यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। 


कार्यालयों से गैर-हाजिर रहना गैर-कानूनी
धर्मेश ने बताया कि गैर-हाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा अगर फिर भी जरूरी हुआ तो उचित कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कार्यालयों से गैर-हाजिर रहना गैर-कानूनी है और आने वाले समय में अन्य कार्यालयों में इसी प्रकार से छापामारी की जाएगी। धर्मेश की बतौर एस.डी.एम. कांगड़ा में पहली नियुक्ति है। इससे पहले वे ए.सी. टू डी.सी. धर्मशाला में कार्यरत थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News