बाली क्यों कर रहे संपत्ति का खुलासा, पंजाब केसरी को बताई वजह

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 04:46 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि आज के समय में राजनीतिक हालात को देखते हुए ही मैं अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर रहा हूं। आज के समय में राजनीतिक बयानों से एक-दूसरे पर सवाल उठाया जा रहा है। पंजाब केसरी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता को पता होना चाहिए कि उनके नेता के पास सत्ता में आने के बाद और आने से पहले, कितना धन और संपत्ति थी। वैसे भी कांग्रेस पार्टी के पास हमारे हर साल का ब्यौरा जाता है। उन्होंने कहा कि यह फैसला मेरा निजी फैसला है। मनाली में मैंने जमीन और बंगला 1978 में खरीदा था। कांगड़ा में होटल, नगरोटा में मेरी फैक्ट्री का उद्घाटन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 1984 में किया था। 


31 मार्च को करेंगे संपत्ति सार्वजनिक
माना जा रहा है कि बीजेपी की चार्जशीट में नाम आने के बाद से बाली खुद को पाक साफ साबित करने में जुटे हैं। बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपी चार्जशीट में बाली को गोरखधंधे वाला मंत्री करार दिया है। उन पर बसों की खरीद-फरोख्त में घोटाला करने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक बाली संपत्ति सार्वजनिक कर एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं। जहां इससे वह चार्जशीट में लगे आरोपों को नकारने की कोशिश करेंगे वहीं अपने कैबिनेट साथियों पर भी संपत्ति सार्वजनिक करने का दबाव बनाने की फिराक में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News