Test Series के आखिरी ‘युद्ध’ को धर्मशाला पहुंची Australia Team

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 06:12 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): भारत के खिलाफ खेली जा रही टैस्ट सीरीज के चौथे व आखिरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी धर्मशाला पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम जेट एयरवेज की विशेष फ्लाइट से बाद दोपहर 2.45 पर कांगड़ा हवाई अड्डा गग्गल पहुंची। ऑस्ट्रलियन टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर सहित अन्य सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पहुंचे। खिलाडिय़ों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से एच.पी.सी.ए. के होटल द पवेलियन ले जाया गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टैस्ट सीरीज का आखिरी मैच 25 मार्च यानि इस शनिवार से खेला जाएगा। कल दोनों टीमों का अभ्यास सत्र होगा और दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच कर अभ्यास करेंगी। 

पहले भी धर्मशाला आ चुकी है ऑस्ट्रेलिया टीम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले भी धर्मशाला आ चुकी है। गत वर्ष हुए आई.सी.सी. टी-20 वल्र्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल कुछ युवा खिलाड़ी यहां पर अंडर 19 स्तर की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। दोनों टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी हैं और एक मैच ड्रा रहा है। अब धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच से ही सीरीज का फैसला भी होगा इसलिए यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News