ATM से पैसे निकलवाने से पहले पढ़ें यह खबर, कहीं आप न हो जाएं इसका शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 11:47 AM (IST)

भवारना (कांगड़ा): एटीएम से पैसे निकलवाने जा रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें। दरअसल कांगड़ा के भवारना बाजार में खरीदारी करने आए गढ़ खास के संसार चंद ए.टी.एम. मशीन से पैसे निकलवाने लगे तो मशीन से निकले 500 के नोटों में एक जला हुआ नोट निकला। पिछले कल भी ए.टी.एम. मशीन से पैसे निकाल रहे व्यक्ति को एक धुला हुआ नोट निकला था। आजकल नोट पर जरा सा कुछ लिखा हो तो बैंक लेने से इंकार कर देता है। ऐसे में ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने वालों के लिए परेशानी पैदा हो जाती है। 


मशीन में नोट डालते समय सावधानी न बरतने से
ए.टी.एम. मशीन में पैसे डालने का ठेका निजी कंपनी को दिया गया है लेकिन मशीन में नोट डालते समय सावधानी न बरतने से यह स्थिति पैदा हुई है। आजकल हर जगह ए.टी.एम. मशीनें होने से लोग अपने साथ कम मात्रा में नकदी रखते हैं लेकिन ऐसी परिस्थिति के सामने आने से बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ए.टी.एम. मशीन में कैश डालने वाली कंपनी के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कल इस नोट को बदल दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News