अष्टमी पर बड़ा हादसा: मुंडन कराकर लौट रहे दो बच्चों की दर्दनाक मौत, 40 घायल (PICS)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 04:38 PM (IST)

कांगड़ा (जिनेश कुमार): अष्टमी पर हिमाचल के कांगड़ा में बड़ा हादसा हुआ है। जहां कांगड़ा सुरंग के पास उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 घायल हुए हैं। घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। इनमें कुछ लोगों की हालात गंभीर है। सभी घायलों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया गया है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलि‍स, एंबुलेंस व फायर ब्र‍िगेड की टीम पहुंच गई। जहां हादसा हुआ है, वहां सड़क के क‍िनारे गहरी खाई है, लेकिन बस सड़क पर ही पलट गर्इ। अगर बस सड़क से बाहर न‍िकल जाती तो काफी लोगों की जान जा सकती थी।


हादसे में मृतक बच्चे का आज ही हुआ था मुंडन
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से श्रद्धालु आगरा गेट फिरोजाबाद की मां बस वैष्णो देवी ट्रैवलस की बस नंबर यूपी-83एटी-9009 में यहां शक्तिपीठ घूमने आए थे। यह सभी श्रद्धालु आज मां कांगड़ा मंदिर से माथा टेकने के बाद ज्वालाजी मंदिर की तरफ जा रहे थे। बस अभी कांगड़ा से पांच किलोमीटर दूर समेला गांव के पास पहुंची थी कि वहां एक तीखे मोड़ पर काटते ही पलट गई। बस का दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण तेज गति बताया जा रहा है। बस में सवार 2 छोटे बच्चों की मौत हो गई। इनमें एक नन्हें बच्चे का आज ही मुंडन हुआ था। मृतक बच्चों में से एक साल की सुरांशी और 3 साल का गोपाल था। वहीं बस का ड्राइवर कोमा में है। साथ ही परिवहन मंत्री जीएस बाली ने घटनास्थल का दौरा कर हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जाना।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News