सेना पर विवादित बयान की कांग्रेस ने की निंदा, RSS-BJP को दी नसीहत

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 02:20 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के देश की सेना पर दिए गए विवादास्पद बयान पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मोहन भागवत के बयान की तीखी निंदा की है। हमीरपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा है कि क्या भारत की सेना पर आरएसएस को संदेश है तभी ऐसी बेतुकी बयानबाजी आरएसएस प्रमुख और बीजेपी नेता कर रहे हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए  कहा कि भारत की सेना की तुलना आरएसएस कार्यकर्ताओं से करना गलत है। 


कौशल ने कहा कि आरएसएस भारतीय सेना का मनोबल गिराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी भारतीय सेना पर टिप्पणी करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने आज तक देश की रक्षा बखूबी की है लेकिन इस तरह आरएसएस नेताओं को बयानबाजी करने से पहले सोच लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि भागवत ने हाल ही में एक मंच से टिप्पणी की थी कि भारतीय सेना पांच से छह महीने में लड़ाई के लिए तैयार होगी, जबकि उनके कार्यकर्ता तीन दिन में भी लड़ाई क लिए तैयार हैं। जिस पर अब राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस ने इस बयान की तीखी निंदा की है। ​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News