Exclusive: भोरंज से कांग्रेस टिकट को इन ‘नवरत्नों’ ने किया आवेदन

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 01:05 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा) : भोरंज विधानसभा चुनाव के लिए 9 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए 9 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है। पंजाब केसरी टीवी के पास वो कांग्रेस पार्टी की वो लिस्ट मौजूद है जिसमें इन 9 नेताओं के नाम लिख गए हैं। पहले नंबर पर डॉ रमेश डोगरा का नाम है, दूसरे पर इंजीनियर ओम प्रकाश धीमान, तीसरे नंबर पर प्रेम कौशल, चौथे पर सुरेश कुमार, पांचवें नंबर पर प्रोमिला देवी, छठे नंबर पर बलदेव चंद, सातवें नंबर पर सुक्रांत भाटिया, आठवें नंबर पर अनिल चौधरी और नौवें नंबर पर नीरज चौधरी का नाम है। इस लिस्ट को बनाने से पहले चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कौल सिंह और विद्या स्टोक्स शामिल थे। इन आवदेकों की लिस्ट प्रदेश कांग्रेस, आलाकमान को भेजने जा रही है, जिसके बाद टिकट का फैसला होगा।

बीजेपी की आईडी धीमान के निधन से खाली हुई सीट
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री आईडी धीमान के निधन के बाद भोरंज सीट खाली हुई है। नियमों के तहत इस सीट पर छह महीने में चुनाव करवाने जरूरी हैं। भोरंज सीट पर पिछले लंबे समय से बीजेपी का कब्जा रहा है। पूर्व मंत्री ईश्वर दास धीमान 1990 से लेकर लगातार इस सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचते रहे। वह प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी रहे और  उन्होंने बार-बार चुनाव जीत कर इस मिथक को भी तोड़ा, जिसमें कहा जाता है कि हिमाचल में शिक्षा मंत्री दोबारा चुनाव नहीं जीते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News