सस्ता राशन लेने में मदद करेगी ऐप, जल्द होगी जारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 04:25 PM (IST)

शिमला: शिमला में डिपुओं से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। दरअसल उपभोक्ताओं को डिपुओं में राशन लेने के लिए राशनकार्ड लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जीहां अगर अापके पास एंडरायड फोन है तो अापकों परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि  राज्य सरकार इसके लिए एक ऐप तैयार कर रही है, इस ऐप में हर राशनकार्डधारक का पूरा डाटा होगा और यदि उपभोक्ता राशन लेने जा रहे हैं और वह राशनकार्ड साथ नहीं पाए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं। मोबाइल फोन साथ है तो उसमें वह ऐप होनी चाहिए। इस फोन में डाउनलोड की गई ऐप में उपभोक्ता की सारी जानकारी होगी और उसके आधार पर उपभोक्ता को राशन मिल जाएगा। यही नहीं, इस ऐप में उन्हें यह जानकारी भी मिलेगी कि उनके डिपो में राशन कब मिलेगा।

जल्द होगी जारी
बताया जा रहा है कि आजकल आचार संहिता लगी होने के कारण इसे नई सरकार बनने पर ही लांच किया जाएगा। राज्य के अतिरिक्ति मुख्य सचिव (वन और खाद्य व आपूर्ति विभाग) तरूण कपूर ने कहा कि उनका विभाग जल्द मोबाइल ऐप लांच करने जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News