अनुराग बोले-देहरा में CU की औपचारिकताएं पूरी, जल्द होगा शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 12:47 AM (IST)

देहरा: हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि देहरा के लिए प्रस्तावित सी.यू. के लिए 70 प्रतिशत भाग के निर्माण को लेकर भूमि हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं, जल्द ही देहरा में सी.यू. के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी जो देहरा क्षेत्र के विकास में बड़ा नींव पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देहरा में सी.यू. के निर्माण के लिए सार्थक प्रयास किए हैं जिसका लाभ अब क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। 

कांग्रेस ने 5 वर्षों तक लटकाए रखा सी.यू. का निर्माण
उन्होंने कहा कि गत कांगे्रस सरकार ने पांच वर्षों तक देहरा में सी.यू. के निर्माण को किसी न किसी वजह से लटकाए रखा लेकिन अब राज्य में भाजपा सरकार के गठन के बाद इस दिशा में ठोस प्रयास शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि मिशन 70 यह सुनिश्चित करने की एक पहल है कि राज्य के हर जगह और हर कोने से जुड़ी प्रतिभा को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिले। मिशन 70 के अंतर्गत हिमाचल के अंदर खेलों के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देहरा क्रिकेट एकैडमी इस दिशा में पहला कदम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News