अनुराग बोले-हिमाचल में सैंट्रल यूनिवर्सिटी का रास्ता साफ

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:44 AM (IST)

ऊना: हिमाचल के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर का देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का सपना जल्द साकार होगा। 2 साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने 17.27 करोड़ रुपए देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आबंटित कर दिए हैं। वर्ष 2010 में जब हिमाचल में भाजपा की सरकार थी, उस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए 70 प्रतिशत कैंपस देहरा और 30 प्रतिशत धर्मशाला कैम्पस की मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि अब जल्द ही हिमाचल के छात्रों को अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए राज्य से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। 

सरकार ने समुचित सहयोग किया होता तो अब तक सच हो जाता सपना
उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार ने समुचित सहयोग किया होता तो हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय का सपना अब तक अमलीजामा पहन चुका होता। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में प्रकाश जावड़ेकर पर्यावरण मंत्री थे और उस समय मेरी उनसे मुलाकात हुई जिसके बाद उन्होंने 27 अगस्त, 2015 को 81.79 हैक्टेयर वन भूमि देहरा में 70 प्रतिशत केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस की स्थापना के लिए प्रस्तावित की थी। हालांकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने सी.ए.एम.पी.ए. फंड जो सीधे मंजूरी के बाद तुरंत जमा करना था, उसको जमा नहीं किया। अब जाकर 20 नवम्बर को उन्होंने यह फंड जमा किया है। यदि समय रहते राज्य सरकार यह फंड जमा करवा देती तो अब तक देहरा में हिमाचल के छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय का लाभ ले रहे होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News