अनुराग बोले-36 दिन में 5 मंत्रिमंडल बैठकें, क्या साबित करना चाहती है सरकार

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 01:46 AM (IST)

शिमला: सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार आखिर 36 दिन में मंत्रिमंडल की 5 बैठकें करके क्या दर्शाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आखिरी दिनों में लिए गए निर्णयों से जनता सरकार के झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आखिरी दिनों में हड़बड़ी में निर्णय ले रही है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि सरकार बीते 5 साल तक क्या कर रही थी, जो अंतिम दिनों में निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के उद्घाटन हो रहे हैं, वे भी अधूरे हैं और उन्हें पूर्ण करने में कम से कम 6 महीने का समय लग सकता है। इससे सरकार जनता के बीच हंसी की पात्र बन रही है। 

मंत्रिमंडल बैठक शाम को, मंत्रियों को मिली सुबह जानकारी
उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रिमंडल बैठक शाम को तय होती है और मंत्रियों को इसकी जानकारी सुबह मिलती है, ऐसे में आधे मंत्रियों की अनुपस्थिति में निर्णय लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मुख्यमंत्री ने करीब 1,600 घोषणाएं की हंै और उनमें से 1,300 घोषणाओं का जमीन पर कोई नामोनिशान नहीं है। पैट्रोल व डीजल पर वैट में 1 फीसदी कटौती को भी उन्होंने ऊंट के मुंह में जीरा बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News