अनुराग ने CM को लिखा पत्र, कहा-हिमाचल को इस समस्या से दिलाएं निजात

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 11:04 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में बंदरों के बढ़ते आतंक और उससे किसानों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर इस विषय पर ध्यानाकर्षण करने की अपील की है। अनुराग ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान व अन्य गैर-सरकारी संगठनों के अनुसार हिमाचल में बंदरों और अन्य जंगली जानवरों के कारण प्रति वर्ष लगभग 500 करोड़ रुपए की फसलों को नुक्सान पहुंचाता है। एक दशक पहले से भी केंद्र सरकार ने इस समस्या को देखने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। समिति ने सार्वजनिक स्थानों पर बंदरों के नियंत्रण के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसमें समस्या के व्यापक समाधान शामिल थे। 

पेशेवर परियोजना प्रबंधन तकनीकों से हल की जाए समस्या
उन्होंने सरकार से उस कार्ययोजना को देखने और हिमाचल प्रदेश के लिए एक विशेष कार्ययोजना का गठन करने का आग्रह किया तथा कहा कि इस समस्या को पेशेवर परियोजना प्रबंधन तकनीकों के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। सरकार को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना चाहिए, जो सरकार की कार्रवाई का नेतृत्व करेगा। उन्होंने आशा जताई कि कृषि समुदाय की मदद के लिए मुख्यमंत्री सकारात्मक और सक्रिय कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News