AIIMS को लेकर अनुराग का फिर बड़ा बयान, पढ़िए क्या कहा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 05:27 PM (IST)

हमीरपुर: बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत एम्स संस्थान के निर्माण पर सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से दोहराया कि एम्स संस्थान प्रदेश के बिलासपुर जिला को स्वीकृत हुआ है तथा उसके लिए कोठीपुरा में जमीन भी चिह्नित हो गई है तथा यह संस्थान यहीं बनेगा। यह बात उन्होंने हमीरपुर विस क्षेत्र के मटाहणी गांव में दलित के घर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान उन्होंने एक दलित के घर दोपहर का खाना भी खाया। उन्होंने कहा कि मीडिया बिना बात के मेरे और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के बीच उस बात को तूल दे रहा है जो कभी हुई ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विकास का मुद्दा है तथा इसे मीडिया का मुद्दा न बनाया जाए। 

कांग्रेस सरकार की वजह से रुके बड़े प्रोजैक्ट
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कांगड़ा के देहरा में सैंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स, ऊना में सी.एस.डी. डिपो और हमीरपुर में मैडीकल कालेज व धौलासिद्ध प्रोजैक्ट सहित कई ऐसे बड़े प्रोजैक्ट हैं जोकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध न करवाने से रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत उक्त सभी बड़े प्रोजैक्टों को 2 माह बाद प्रदेश में बनने वाली भाजपा सरकार पूरा करवाएगी। उन्होंने कहा कि इन प्रोजैक्टों को भूमि उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का काम है लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई है। इस दौरान उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा व मंडल महामंत्री हरीश शर्मा भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News