मंडी की एक और बेटी ने किया हिमाचल का नाम रोशन, सेना में बनी लेफ्टिनेंट

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 01:54 PM (IST)

सरकाघाट/सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सरकाघाट के अपर बरोट की रहने वाली शालिनी ठाकुर मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। अब यह बेटी मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में अपनी सेवाएं देगी। शालिनी ठाकुर की माता उषा देवी गृहणी व पिता वीरेंद्र ठाकुर हिमाचल पुलिस विभाग में एसपी कार्यालय मंडी में कार्यरत है। शालिनी की इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। शालिनी ने अपनी 12वीं क्लास की शिक्षा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पौंनटा से प्राप्त की। दरअसल सेना में जाने का जनून रखने वाली शालिनी ने पीजीआई चंडीगढ़ से अपनी बीएससी नर्सिग की।

शालिनी बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी
शालिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादी व दादा स्वर्गीय श्री मान सिंह व अपने दोनों चाचा को दिया है। वह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी से है। जोकि लगातार भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने जा रही है। इससे पहले उनके पड़दादा स्व ठाकुर सुंदर लाल, दादा कैप्टन कश्मीर सिंह व चाचा रमेश ठाकुर सेना में सेवाएँ दे चुके है। अब शालिनी सेना में अपनी सेवाएं देने जा रही है। शालिनी के पिता वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि शालिनी बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी उन्हें परिवार की बेटी पर गर्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News