प्रदेश के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, अब यहां मिलेगा इको फ्रेंडली माहौल (Watch Video)

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 02:40 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार से प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक कैब सड़कों पर दौड़ना शुरू हो गईं हैं। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के तहत चली इन इको फ्रेंडली कैब का आगाज सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने शिमला में राज्य सचिवालय से हर झंडी दिखाकर किया । शुरुआत में राज्य के 9 अलग-अलग इलाकों के लिए 50 इलेक्ट्रिक कैब को इस बेड़े में शामिल किया गया है। वहीं बुजुर्गों के लिए इस सेवा में 50 फ़ीसदी किराए में कटौती की गई है। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिक कैब शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है । इन केब्स में पेट्रोल और डीजल की बजाय बिजली का इस्तेमाल होगा । यानी इन वाहनों को बिजली से चार्ज किया जाता है। जिसके बाद ये वाहन 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय किया जा सकेगा। ये वाहन यात्रियों की सुविधा के लिए बेहद आरामदायक हैं और इनमें 7 से 8 लोग एक साथ सफर कर पाएंगे । पहले चरण में इन 50 इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक टैक्सियों को शिमला , मंडी, धरमशाला, सोलन , बिलासपुर , हमीरपुर, उना , कुल्लू और मनाली में चलाया जाएगा।
PunjabKesari
इन टैक्सियों में 50 फ़ीसदी तक की छूट
इसके इलावा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन टैक्सियों में 50 फ़ीसदी तक की छूट दी है । सूबे के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि ये टैक्सियां कस्बों को शहरों तक जोड़ने में मिल का पत्थर साबित होगी । दरअसल भारत सरकार द्वारा फॉस्ट एडोप्शन एण्ड मैनुफैक्चरिंग ऑफ इलैक्ट्रिक व्हीकलस (फेम) इण्डिया स्कीम के तहत हिमाचल प्रदेश को विशेष रूप से पायलट बेसिस पर चयनित किया गया है, जिसके तहत यह टैक्सियां चलाई जा रही हैं। इनके चलने से न केवल आम जनता के लिए परिवहन सुविधा होगी बल्कि प्रदूषण कम करने और सड़कों पर ट्रैफिक जाम से निज़ात दिलाने में भी इनकी अहम भूमिका रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News