ग्रामीण विकास मंत्री का ऐलान, गौमाता को बेसहारा छोड़ा तो खैर नहीं (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 03:40 PM (IST)

ऊना (अमित): ग्रामीण विकास एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला ऊना के गांव समूर और बसाल में दो गौशालाओं का उद्घाटन किया। 40 लाख की लागत से तैयार इन दोनों गौशालाओं में 60-60 गायों को रखने की व्यवस्था की गई है। इसमें जहां नगर परिषद ऊना सहित सात गांव का क्लस्टर बनाया गया है। वहीं बसाल में बनी गौशाला में साथ लगते पांच गांवों के आवारा पशुओं को रखा जाएगा।
PunjabKesari

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सरकार गायों के संरक्षण और संबर्धन के लिए योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि गाय को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान किया जाएगा। वहीं प्रदेश में गायों को आश्रय देने के लिए एक सेंचुरी बनाई जाएगी। जिसमें बेसहारा गायों को रखने की उचित व्यवस्था होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News