अनिल शर्मा का खुलासा, पंडित सुखराम के अपमान के कारण छोड़ी कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 10:37 AM (IST)

मंडी(पुरूषोत्तम): बीजेपी का दामन थामने के बाद अनिल शर्मा ने जमकर भड़ास निकाली। अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी में हुई राहुल गांधी की रैली में मेरे परिवार का अपमान किया गया। पंडित सुखराम को रैली में आने से रोका गया। मेरे पिता को आया राम गया राम कहा गया, जिसकी वजह से मुझे कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी। इसी वजह से मुझे कांग्रेस छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा है। वे यहीं नहीं रुके और कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मेरे काम नहीं होने दिए। सिर्फ अपने चहेतों के काम करवाए। अनिल शर्मा ने कहा कि हमने पहले भी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चलाई है। 

मंडी सदर से लड़ूंगा चुनाव
अनिल शर्मा ने बताया कि वे बीजेपी के टिकट पर मंडी सदर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पंडित सुखराम का परिवार हमेशा ही मंडी के विकास के लिए समर्पित है और आगे भी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News