अनिल शर्मा का खुलासा- वीरभद्र खुद चाहते थे कि मैं पार्टी छोड़कर चला जाऊं

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 04:14 PM (IST)

मंडी (नीरज): कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अनिल शर्मा ने सीएम वीरभद्र सिंह को जबाव दिया है। अनिल शर्मा ने मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वीरभद्र खुद चाहते थे कि वह पार्टी छोड़कर कहीं चले जाएं। इसी बात को लेकर उन्होंने उनके परिवार को परेशान किया। उन्होंने कहा कि सीएम एक बयान में यह बात कह भी चुके हैं। शर्मा ने कहा कि अब जब उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर पूरी तरह से भाजपा का दामन थाम लिया तो उनको सीएम की अहमियत का पता चल रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर लगातार फोन करके अपने निर्णय को बदलने का दबाव बना रहे हैं। 


अभी उनकी भाजपा नेताओं के साथ कोई मुलाकात नहीं हुई
अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ इस बारे में बात कर ली है और सभी समर्थकों ने एकमत में भाजपा के साथ चलने का ऐलान किया है। उन्होंने सदर मंडल भाजपा द्वारा जताए जा रहे विरोध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। शर्मा ने कहा कि अभी उनकी भाजपा नेताओं के साथ कोई मुलाकात नहीं हुई है और किन्हीं बातों को लेकर उनके मनमुटाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के साथ मिल बैठकर बात की जाएगी और सभी के मनमुटाव दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News