उद्योग मंत्री ने दी शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि, वकीलों को दिए तोहफे

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 04:11 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): ऊना जिला में बार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश्वर पाठक ने की। इसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री मेहमान थे। जहां शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया गया। बार एसोसिएशन की बैठक में जिलाभर के करीब 100 अधिवक्ता भी उपस्थित थे। वकीलों ने उद्योग मंत्री को अपनी समस्यायों और मांगों से अवगत करवाया, जिसमें से अधिकतर समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया।


भवन निर्माण के लिए भूमि चयन करने की बात कही
उन्होंने एसोसिएशन को भवन निर्माण के लिए भूमि चयन करने की बात कही। एसोसिएशन को पांच लाख की राशि के अलावा कैंटीन और पांच कम्प्यूटर देने की घोषणा की। उद्योग मंत्री ने कहा कि पहली बार वकील अपनी मांगों और समस्यायों को लेकर सरकार के पास पहुंचना शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का एक बुद्धिजीवी वर्ग है जिसे प्रदेश सरकार हरसम्भव सहायता देने का प्रयास कर रही है। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए बजट में एक करोड़ की राशि का प्रावधान रखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News