फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, शहीद सम्मान यात्रा में दिखा ''अपनी डफली अपना राग''

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 04:33 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): प्रदेश कांग्रेस ने स्वर्गीय पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर धर्मशाला में राज्य स्तरीय शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भी कांग्रेस पार्टी एकजुट नहीं दिखी। शहीदों को भूलकर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए। यह शहीद सम्मान यात्रा वैसे तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित हुई लेकिन प्रदेशाध्यक्ष को यात्रा की अगुवाई करने का मौका मिला ही नहीं। जब यात्रा शुरू हुई तो कई कार्यकर्ता सुक्खू से पहले ही शहीद स्मारक के लिए निकल चुके थे। महात्मा गांधी स्मृति वाटिका के पास कुछ ने यात्रा में सबसे आगे चल रहे कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि प्रदेशाध्यक्ष को आगे आने दिया जाए लेकिन किसी ने उनका इंतजार नहीं किया और आगे बढ़ते रहे। 
PunjabKesari

इस यात्रा में दिखा 'अपनी डफली अपना राग'
पुलिस थाना धर्मशाला के पास जाकर कुछ कार्यकर्ता रुके और उन्होंने सुक्खू के साथ चलना शुरू किया। कचहरी चौक पर भी कुछ कार्यकर्ता उनके इंतजार में रुके लेकिन तब तक अधिकतर शहीद स्मारक पहुंच चुके थे। पूरी यात्रा टुकड़ों में बंटी रही और इसका रोष रह रहकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के चेहरे से भी झलक रहा था। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में भी समर्थक अपने-अपने नेताओं के नारे लगाते नजर आए। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह यात्रा न होकर यह कोई चुनावी रैली थी। कुल मिलाकर इस यात्रा में भी प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में 'अपनी डफली अपना राग' वाली बात देखने को मिली। हालांकि नेता अपने समर्थकों से अपने पक्ष में नारेबाजी नहीं करने की अपील करते भी नजर आए लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश इस कदर बढ़ा हुआ था कि उन्होंने अपने नेताओं की बात सुनकर भी अनसुनी सी कर दी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News