पवित्र कुरान से बेअदबी मामला : 4 दिन के रिमांड पर भेजा आरोपी, लोगों ने मांगी फांसी की सजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 09:47 PM (IST)

पांवटा साहिब: माजरा क्षेत्र के गांव मेलियों में धार्मिक स्थल में रखी पवित्र कुरान की 40 प्रतियां जलाने के मामले में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया था। दूसरी ओर गुस्साए मुस्लिम समुदाय ने उक्त मामले में आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर  शांति मार्च निकालकर एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने के लिए नारेबाजी की।

10 दिन के भीतर पकड़े जाएं सभी आरोपी 
समुदाय के लोगों का कहना है कि इस मामले में आरोपी के साथ अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है, पुलिस उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 10 दिन के भीतर सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। डी.एस.पी. पांवटा प्रमोद चौहान ने आरोपी को रिमांड मिलने की पुष्टि की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News