खड्ड में नहाने गए थे 9 दोस्त, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि.....

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 09:54 PM (IST)

पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। उक्त छात्र अपने साथियों सहित खड्ड में नहाने गया हुआ था। छात्र की पहचान लखन पटियाल के रूप में हुई है जोकि मूलत: शिमला का रहने वाला था तथा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गृह विज्ञान महाविद्यालय में होटल प्रबंधन एवं आतिथ्य पाठ्यक्रम अंतिम वर्ष का छात्र था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 छात्र शनिवार को पंचरुखी के समीप प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मच्छियाल में गए तथा मंदिर में माथा टेकने के पश्चात वे आवा खड्ड में नहाने चले गए। लखन पटियाल भी अपने साथियों सहित नहाने के लिए खड्ड में उतरा परंतु तैरना न आने के कारण वह डूब गया। लखन के डूबने के साथ ही उसके साथियों ने शोर मचाया परंतु उक्त क्षेत्र आबादी वाला न होने के कारण कोई तत्काल सहायता के लिए नहीं पहुंचा। 

मंदिर में रह रहे साधु ने पानी से बाहर निकाला छात्र 
मंदिर में रह रहे साधु ने कुछ देर बाद मौके पर पहुंचकर लखन के साथियों सहित उसे पानी से बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पंचरुखी थाना से पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। छात्र के शव का पंचनामा रविवार को करवाया जाएगा। उपमंडल पुलिस अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, घटना पर कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News