बस स्टैंड पर चोरी के प्रयास में 8 धरे, लोगों ने जमकर की धुनाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 11:49 PM (IST)

नादौन: नादौन बस स्टैंड एक बार फिर चोरी के प्रयास के मामले में सुर्थियों में आ गया है। बस स्टैंड में बुधवार शाम को कुछ महिलाओं व पुरुषों की टोली ने बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही महिला का पर्स उड़ाने का प्रयास किया परन्तु महिला को समय पर चोरी का आभास हो गया तथा चोरी करने वाले लोगों के हत्थे चढ़ गए। घटना के अनुसार नादौन बस स्टैंड पर एक महिला बस का इंतजार कर रही थी। इंतजार के दौरान महिला बस स्टैंड पर बैठी हुई थी तथा उसने अपना पर्स बगल में ही रखा हुआ था। मौके की तलाश में बैठे चोर ने महिला का पर्स बड़ी सफाई से सरका लिया। कुछ क्षण बाद जब महिला ने अपना हाथ पर्स की ओर बढ़ाया तो पाया कि पर्स नहीं है। पर्स न पाकर महिला के होश उड़ गए तथा वह पर्स तलाशने लगी। 

पुलिस के हवाले किए आरोपी
इसी दौरान कुछ दूरी पर खड़ी एक महिला के हाथ में उसने अपना पर्स देखा और वह पर्स की ओर दौड़ पड़ी। महिला ने चोरी पकड़े जाने पर पर्स अपने दूसरे साथी की ओर उछाल दिया। इसी तरह बस अड्डे पर लगभग 8 लोग एक-दूसरे की ओर पर्स उछालने लगे। महिला ने शोर मचाया तथा बस अड्डे पर खड़े लोगों ने एक-एक करके सभी को पकड़ लिया तथा उनकी धुनाई शुरू कर दी। धुनाई करने के बाद सभी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News