अब 5 हजार युवा व महिलाएं देख सकेंगे सस्ती टिकट पर मैच

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 03:33 PM (IST)

धर्मशाला : भारत-श्रीलंका वनडे मैच को युवा पहले की तरह इस बार भी सस्ती दर पर टिकट खरीद कर देख सकेंगे। एच.पी.सी.ए. ने सस्ती दरों की टिकटों की सुविधा 4 स्टैंडों पर उपलब्ध करवाई है। एच.पी.सी.ए. प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि उक्त 4 स्टैंडों पर लगभग 5000 खेल प्रेमी मैच का लुत्फ  ले सकेंगे। इसका निर्णय बुधवार को एच.पी.सी.ए. की बैठक में लिया गया, हालांकि इस बार एच.पी.सी.ए. ने पहले 1 हजार से कम कीमत की टिकट देने पर मनाही की थी, लेकिन युवाओं व महिलाओं की मांग को देखते हुए एच.पी.सी.ए. ने यह सुविधा 4 विशेष स्टैंडों पर दी है। इन 4 विशेष स्टैंड के रेट 1250 से कम करके 599 व 499 रुपए रखे गए हैं।

वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला स्टेडियम में होगा
ये टिकटें छात्रों को अपना स्कूल/ कॉलेज का पहचान पत्र व महिलाओं को आधार कार्ड दिखाकर स्टेडियम के टिकट काऊंटर और ऑनलाइन पेटीएम पर आज से उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि एकदिवसीय शृंखला के पहले मैच में भाग लेने हेतु भारत व श्रीलंका की टीमें धर्मशाला पहुंचेगी। एक टीम वीरवार को दोपहर 12 बजे और दूसरी टीम भी साढ़े 12 बजे तक चार्टर प्लेन से गग्गल उतरेगी, इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए धर्मशाला पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि टीमें 8 व 9 दिसम्बर को अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला स्टेडियम में होगा व सीरीज में बढ़त बनाने हेतु दोनों टीमें पूरा प्रयास करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News