विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में, 3 महीनों में हिमाचल की 42 दवाओं के सैंपल फेल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 11:53 AM (IST)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बनाई जा रहीं जीवन रक्षक दवाइयां मानकों पर खरा नहीं उतर रही हैं। देश मेें दवाओं के फेल हो रहे सैंपलों में हर तीसरी दवा हिमाचल में बन रही है। सी.डी.एस.सी.ओ. द्वारा पिछले 3 दिन में जारी किए ड्रग अलर्ट के अनुसार देश भर में करीब 114 दवाइयों के सैंपल फेल हुए जिनमें से 42 दवाइयां हिमाचल की हैं, इससे स्पष्ट है कि हिमाचल में फार्मा उद्योग नियमों को ताक पर रखकर दवाओं का उत्पादन कर रहे हैं। प्रदेश के सबसेे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन., कालाअम्ब व पांवटा साहिब व सोलन में कार्यरत फार्मा उद्योगों में इन दवाइयों का उत्पादन किया जा रहा है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली भी कटघरे में खड़ी हो गई है। 


3 महीने में हर माह औसतन 14 दवाइयों के सैंपल फेल
सी.डी.एस.सी.ओ. द्वारा देश में हर महीने ड्रग अलर्ट जारी किया जाता है और पिछले 3 महीने में हर माह औसतन 14 दवाइयों के सैंपल फेल हो रहे हैं। प्रदेश में जिन दवाइयोंं के सैंपल फेल हुए उनमें अधिकांश दवाइयां व इंजैक्शन एंटी बायोटिक, बुखार, पेट दर्द, सर्दी-खांसी, सिरदर्द, कैंसर, गैस्टिक, एलर्जी व प्रैग्नैंसी के दौरान उल्टी इत्यादि के हैं। इनमें से अधिकांश दवाइयां ऐसी हैं जो लोगों ने अपने फर्स्ट एड बॉक्स में रखी होती हैं। इस प्रकार की दवाइयों के सैंपल फेल होने से सवाल खड़े होना लाजिमी हैं। ऐसा लग रहा है कि विभाग फार्मा उद्योग में बनाई जा रहीं दवाओं की गुणवत्ता की जांच नहीं कर रहा है जिसके कारण इन दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। सी.डी.एस.सी.ओ. का जब तक ड्रग अलर्ट जारी होता है तब तक इन दवाओं के काफी स्टाक की खपत भी हो जाती है और शेष बचे स्टाक का रिकॉल कर लिया जाता है।  


मार्च में ये दवाइयां हुईं फेल 
नितिन लाइफ साइंस सिरमौर मैकमिका इंजैक्शन, हैल्थ बायोटैक बद्दी आनसेट  इंजैक्शन, थियोन फार्मास्यूटिकल नालागढ़ सैफ्ट्रीक्सोन इंजैक्शन, नितिन लाइफ साइंस सिरमौर निक्सिन इंजैक्शन, अलाएंयस बायोटैक बद्दी फंगल डायस्ट, श्रीराम हैल्थ केयर झाड़माजरी सिट्राजिन टेबलेट, सिपला बद्दी अफलोक्ससिन, रैकिट हैल्थ केयर पैरासिटामोल, जैप्शी कैम फार्मा नालागढ़ पैंटाप्रजोल, मैडाक्श लाइफ साइंस कांगड़ा एटोक्सटेन एम.आर. टैब, स्कोहिंद लैब बद्दी सैफिक्सिम टैब, गल्फ लैब बद्दी लैक्टूलूज ( 3 बैच), लैबारेट फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब, डाक्सीलेमिन (2), मैडीपोल  फार्मास्यूटिकल डाक्सीलेमिन, आस्कर रैमेडीज कालाअंब एक्लोवे टेबलेट, प्रीमियस फार्मास्यूटिकल कालाअम्ब डाक्सीलेमिन, जेप्सी कैम नालागढ़ एरीसीपो टैब, एस.वी.एस. बायोटैक कालाअम्ब रिप्टिन टेबलेट व साई ब्लीस ड्रग पावंटा साहिब का सैफ्ट्रिक्सोन का सैंपल फेल हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कंपनियों को बाजार से इन दवाइयों का स्टॉक विदड्रा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।  


अप्रैल में इन दवाइयों के सैंपल हुए फेल 
मैसर्ज लाइफ विजन हैल्थ केयर की स्वीनरब डी.एस.आर. बैच नंबर का एल.वी.सी. 2558., मैसर्ज निक्विन हैल्थकेयर (आई) प्राइवेट लिमिटेड कर सिप्ही (सिफग्जिम) का बैच नम्बर 60830टी, मैसर्ज बायोजैनेटिक ड्रग्ज प्राइवेट लिमिटेड की पैरासिटामोल 500 एम.जी. का 24065 बी.के.आर. 6., मैसर्ज मेडोज फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड की एवोटिन का एम.जी.टी.16139, मैसर्ज यूनिटल फार्मूलेशन प्लाट नम्बर 114 बी. ई.पी.आई.पी. फेज एक झाड़माजरी की रैबेप्राजोल सोडियम टेबलेट का बैच नम्बर यू.एफ.टी. 705, मैसर्ज यूनिटल फार्मूलेशन प्लॉट नम्बर 114 बी.ई.पी.आई.पी. फेज एक झाड़माजरी की रैबेप्राजोल सोडियम टेबलेट का बैच नम्बर यू.एफ.टी. 800 तथा मैसर्ज यूनिटल फार्मूलेशन प्लॉट नम्बर 114 बी. ई.पी.आई.पी. फेज एक झाड़माजरी की पैटोंवर डी.एस.आर. कैप्सूल बैच नम्बर यू.एफ.सी. 246 का सैंपल फेल हो गया है। 


मई में इन दवाइयों के सैंपल हुए फेल 
मैसर्ज लेबेन लैबोरेट्रीज झाड़माजरी की सीबास्टम 1500 बैच नम्बर का 1,32,16,020, मैसर्ज ओइस्टर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड कुम्मारहट्टी की एसिक्लोवीर डिस्परसीबल आई.पी. 200 एम.जी. का बैच नम्बर टी-16378, मैसर्ज एम.एम.जी. हैल्थकेयर त्रिलोकपुर कालाअम्ब की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर जी.एन.486 एफ, पैनटप 40 टेबलेट विंगज फार्मास्यूटिकल प्राइवेट बद्दी, मैसर्ज मैडीपोल फार्मास्यूटिकल भूड बद्दी की डायक्लोफेनेक सोडियम का बैच नम्बर टी.डी.सी. 5 -024, मैसर्ज मैडीपोल फार्मास्यूटिकल भूड बद्दी की सीपोल-250 टेबलेट का टी.सी.ओ.एल. 2- 013, मैसर्ज साइपर फार्मा गुल्लरवाला बद्दी की आईबूप्रोफेन-400 टेबलेट बैच नम्बर आई.बी. -14 बी.03, मैसर्ज टोरक्यू फार्मास्यूटिकल झाड़माजरी की नीमिसलाइड का बैच नम्बर एम.बी.- 178 ए, मैसर्ज सैलिब्रिटी बायोफार्मा गांव बरोटीवाला की डोमपैरीडॉम का बैच नम्बर सी.बी.क्यू 604001, मैसर्ज बायोजैनेटिक ड्रग की लैवोसिट्राजिन का बैच नम्बर 01026बी.डी.एच.10, मैसर्ज नवकर लाइफसाइंस जी.एम.पी. लोदीमाजरा लैवोसिट्राजिन हाईड्रोक्लोरिड का बैच नम्बर टी.बी.7072डी व मैसर्ज प्रीत रेमैडिज प्राइवेट बद्दी की एम.टी.- प्रोलोल एक्सल का बैच नम्बर जैड.पी.आर.0007 का सैंपल फेल हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News