युवती का ए.टी.एम. कार्ड चुराकर खाते से निकाले 20 हजार

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 02:12 AM (IST)

ऊना: शहर के एक ए.टी.एम. कक्ष में एक युवती को ठगी का शिकार बनाया गया है। 2 युवकों द्वारा उसका ए.टी.एम. कार्ड चुरा कर 20,000 रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस के पास युवती शिल्पा निवासी बनगढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए शिल्पा ने कहा कि वह रुपए निकलवाने ए.टी.एम. कक्ष में गई, जहां 2 युवक उसके कार्य में दखल देने लगे। जब वह वापस निकलने लगी तो उन्होंने उसका ए.टी.एम. निकाल लिया और कुछ देर बाद उसके खाते से 20,000 रुपए निकल गए। 

सैंकड़ों ए.टी.एम कार्ड धारकों हो चुके हैं ठगी का शिकार 
बता दें कि अब तक सैंकड़ों ए.टी.एम कार्ड धारकों को इस तरह की ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। पुलिस ने इस संबंध में कुछ आरोपियों को पकड़ा भी है लेकिन बावजूद इसके यह क्रम थम नहीं रहा है। इसी सप्ताह पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था और उनसे इस ठगी के बारे में पूछताछ की थी लेकिन इस तरह के अन्य ठग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जोकि अपने कृत्यों को अंजाम देते हुए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News