20 हजार श्रद्धालुओं ने मां नयनादेवी के दरबार में नवाया शीश

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 11:44 AM (IST)

नयनादेवी : विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयना देवी में रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में पहुंचे। इस दौरान करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां नयनादेवी के दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। हालांकि पिछले रविवार की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही माता के दरबार में पहुंचना शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। मंदिर में सुरक्षा कर्मियों के अलावा होमगार्ड के जवान और पुलिस बल तैनात किया गया।

श्रद्धालुओं को लाइनों में गुफा के अंदर भेजा
हालांकि मंदिर परिसर के समीप श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बस्सी पठाना के श्रद्धालुओं द्वारा चाय-पकौड़े का लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने गरमा गरम चाय का मजा लिया, जबकि  माता जी की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे और मां की पिंडी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं को लाइनों में ही गुफा के अंदर भेजा गया। कुल मिलाकर रविवार के दिन श्रद्धालुओं की आमद से बाजार में भी चहल-पहल लगी रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News