टोल बैरियर से नकदी चुराकर भागे 2 पूर्व कर्मचारी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 12:15 AM (IST)

बी.बी.एन.: थाना नालागढ़ के तहत दभोटा टोल बैरियर से गत रात को 2 पूर्व कर्मचारियों ने 53 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रात को दभोटा बैरियर पर बैरियर के 2 पूर्व कर्मचारी आए इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। जैसे ही बैरियर कर्मचारी शौच करने के लिए गया तो उन्होंने दराज व अलमारी में रखे 53 हजार 700 रुपए निकाल लिए और फरार हो गए। बैरियर कर्मचारी ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इस बैरियर के बिल्कुल पास में पुलिस चौकी भी है लेकिन आरोपियों ने पुलिस की भी परवाह नहीं की और पैसे लेकर फरार हो गए। 

आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दोनों की तलाश शुरू की तथा दभोटा चौकी के प्रभारी जीत सिंह की अगुवाई में टीम ने दोनों आरोपियों हरिकृष्ण उर्फ जट्ट निवासी सेरी तहसील नालागढ़ जिला सोलन तथा अमनदीप उर्फ मनु निवासी रतयोड़ तहसील नालागढ़ जिला सोलन को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नालागढ़ जितेंद्र सिंह ने भी आरोपियों से पूछताछ की तथा पुलिस अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में छानबीन कर रही है। डी.एस.पी. नालागढ़ अनिल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News