विभाग की लापरवाही, चुनाव में लगे 17 कर्मचारियों अब तक नहीं मिला वोट बैलेट

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 12:46 PM (IST)

हमीरपुर : अभी हाल ही में हिमाचल में चुनावों का सिलसिला खत्म हुआ है और अब सभी लोग बेसब्री से 18 दिसम्बर का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में चुनावों के दौरान हर जगह वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था जिसकी बदौलत प्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा 74 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही भी देखने को मिली। जयसिंहपुर से 17 चुनाव कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी हमीरपुर में लगी थी जिन्हें आज तक उनके वोट बैलेट नहीं मिले हैं जिस कारण वे चुनावों में ड्यूटी देने के बाद भी अभी तक मतदान करने से वंचित हैं। 

इन कर्मचारियों को उनके वोट बैलेट नहीं मिल पाए
वैसे नियम के मुताबिक तो चुनावों में ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को उनके वोट बैलेट चुनाव से पहले ही मिल जाने चाहिए ताकि वे चुनावों में समय से अपनी भागीदारी दे पाएं। इसीलिए हमीरपुर में ड्यूटी दे रहे इन कर्मचारियों ने 28 नवम्बर को ही जयसिंहपुर में रिटॄनग अधिकारी एस.डी.एम. को वोट बैलेट के लिए अर्जी दे दी थी जिसे एस.डी.एम. कार्यालय जयसिंहपुर ने 30 नवम्बर को ग्रहण भी कर लिया था लेकिन अब तक इन कर्मचारियों को उनके वोट बैलेट नहीं मिल पाए हैं। इसके लिए उन्होंने 6 दिसम्बर को चुनाव आयोग को मेल भी की थी लेकिन वहां से भी कोई जवाब न मिलने पर कर्मचारी निराश हो चुके हैं व जल्द इस मामले को सुलझाने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News