1500 साल पुराना यह ऐतिहासिक मंदिर हो रहा सरकार की अनदेखी का शिकार

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 04:46 PM (IST)

सिरमौर: पांवटा साहिब में 1500 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर प्रशासन और सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा है। यह नाग देवता मंदिर सालवाला में स्थित है। बता दें कि अनदेखी के चलते न तो इस मंदिर को इसकी पुरानी पहचान मिल पा रही है और न ही इस ऐतिहासिक मंदिर का जीर्णोद्वार हो पा रहा है। सिरमौर रियासत काल से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र नाग नावणा मंदिर उपेक्षित है। यहां स्थानीय लोग अपनी नई फसल का पहला हिस्सा इस मंदिर में नाग देवता को समर्पित करते आ रहे हैं।


सैंकड़ों साल पहले मंदिर हो गया था क्षतिग्रस्त
सैंकड़ों साल पहले मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके अवशेष स्थानीय लोगों ने खोद कर निकाले हैं। खास बात यह है कि साल में 2 बार यहां मेले का भी आयोजन होता है। इस बार भी दशहरा पर्व पर यहां मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों व पड़ोसी राज्यों से लोगों ने मेले में भाग लिया। इसके बावजूद न तो स्थानीय प्रशासन इस मंदिर की सुध ले रहा है और न ही प्रदेश सरकार। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News