इस अस्पताल में एक नर्स पर हैं12-12 मरीजों की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 10:13 AM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में जहां मरीजों का तांता लगा रहता है, वहां न केवल हमीरपुर जिला से बल्कि  कांगड़ा, बिलासपुर और मंडी जिला से सटे हुए इलाकों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर 200 बिस्तर की क्षमता वाला अस्पताल है। यहां पर कभी-कभी एक-एक बैड पर 2-2 मरीज देखे जा सकते हैं। वर्तमान समय में यहां पर 31 नर्सें और 23 डॉक्टर काम करते हैं जबकि 29 पोस्टें डॉक्टर की आरक्षित हैं और 33 पोस्टें नर्सों के लिए आरक्षित हैं। यदि कायदे की दृष्टि से देखा जाए तो एक नर्स के ऊपर 5 मरीज संभालने की जिम्मेदारी होती है परंतु क्षेत्रीय अस्पताल में स्थिति कुछ अलग है। यहां पर स्टाफ की कमी के चलते एक नर्स को 12 मरीज देखने होते हैं यानी क्षमता से डेढ़ गुना ज्यादा मरीजों की देखरेख का जिम्मा उठाना तनाव की स्थिति पैदा करता है। इस प्रकार से काम करने से कर्मचारी में तनाव बढऩे की संभावना बढ़ जाती है जिस कारण उसके काम करने की क्षमता प्रभावित होती है। आवश्यकता की दृष्टि से यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या आधी है जबकि यहां पर आने वाले मरीजों के हिसाब से मैन पावर अति आवश्यक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News