11वीं के छात्र ने कर दिखाया कमाल, इस उपलब्धि के लिए मिला नैशनल Award

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 11:09 AM (IST)

चंबा: हिमाचल के चंबा जिला के छात्र अंकित डढवाल ने ऐसी मशीन बनाई है जो घर के सब काम करेगी। नैशनल साइंस सेंटर दिल्ली में आयोजित नॉर्दर्न इंडिया साइंस फेयर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी (चंबा) के 11वीं के छात्र हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में उसने तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंकित की इस सफलता से स्कूल प्रशासन में खुशी की लहर है। उनकी जिला में काफी तारीफ हो रही है। यह प्रतियोगिता 18 से 19 जनवरी तक हुई। इसमें देश भर से छोटे वैज्ञानिकों ने भाग लिया। 
PunjabKesari

इस मशीन से बदल सकती है लोगों की जीवनशैली 
अंकित के इस मॉडल से प्रदेश के लोगों की जीवनशैली बदल सकती है। मॉडल का नाम इंप्रूव लाइफ स्टाइल एंड लाइवलीहुड है और इसे सोलन के नौणी विश्व विद्यालय में 25वें बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था। जहां उसके इस मॉडल ने पहला स्थान हासिल किया है वहीं उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे नंबर पर आया है। इस मशीन को हाथ से या पानी से भी चलाया जा सकता है। इसमें ड्रिलर लगा है, जिससे किसी लकड़ी में छेद किया जा सकता है। टाइल कटर से टाइलें काटने का काम भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं मशीन के घूमने से बिजली भी तैयार होती है। यह मॉडल वेस्ट मैटीरियल से तैयार किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News