अतिक्रमण पर सख्त हमीरपुर नगर परिषद, दुकानों का समान जब्त कर कार्रवाई की

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 04:38 PM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर क्षेत्र में नगर परिषद ने शुक्रवार को दर्जनों दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखी गई सब्जी, कपड़े, चारपाई, टेबल, तिरपाल, क्रेट आदि को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह अभियान गांधी चौक से शुरू किया गया और तहसील मार्केट तक चलाया गया। इस अभियान में तहसीलदार हमीरपुर मित्रदेव मोहतल, नगर परिषद के ईओ विनोद कुमार शर्मा, सफाई प्रबंधक राजेंद्र कुमार, पुलिस कांस्टेबल व विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल रहे। दरअसल शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद ने एेसा किया है। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों पर कार्रवाई 
इस कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का सामान सड़कों व नालियों से हटाया गया है। इसके साथ ही दुकानदारों को पीली लाइन के पीछे सामान रखने की कड़ी हिदायत दी गई है। तहसीलदार मित्र देव मोहतल ने बताया अतिक्रमण करने में सब्जी, फल व कपड़ा व्यापारी सबसे आगे पाए गए। इनमें से कुछ दुकानदारों ने नालियों व सड़कों पर अपना सामान सजाया था, तो कुछ चारपाई लगाकर सामान बेच रहे। जिसके चलते वहीं अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों के साथ प्रशासन के अधिकारियों की सामान को उठाने को लेकर तीखी नोकझोक भी देखने को मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News