सुजानपुर में 5 दर्जन गांव को नहीं मिल रही 'यह' सुविधा, लोगों को हो रहा बुरा हाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 02:15 PM (IST)

सुजानपुर : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के करीब 5 दर्जन गांव पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। आलम यह है कि विभाग द्वारा पेयजल समस्या का कोई भी मजबूत हल नहीं निकाला जा रहा है और लोगों को मजबूरन पेयजल आपूॢत के लिए तरसना पड़ रहा है और प्राकृतिक जल स्रोतों के ऊपर निर्भर होना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांव टिब्बी, देई दा नौण, कुठेड़ा, चौकी जम्बाला, झनियारा, अमरोह व चबूतरा आदि पंचायतों के करीब 5 दर्जन गांवों में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। लोंगणी उठाऊ पेयजल स्कीम के तहत इन पंचायतों को पेयजल आपूर्ति दी जाती है लेकिन मौजूदा समय में पानी की इस स्कीम में लगी लगभग सभी मोटरें जलकर राख हो चुकी हैं। ऐसे में पानी सप्लाई रामभरोसे है।

पानी की स्कीम की मोटर 1 वर्ष में 5 से 6 बार जलती है
ग्रामीणों  नीतू कुमार, घनश्याम, काकू, विपिन कुमार व रण सिंह आदि ने बताया जिस पानी की स्कीम से पंचायतों को पानी दिया जाता है, उस पानी की स्कीम की मोटर 1 वर्ष में 5 से 6 बार जलती है और हर बार इसका खमियाजा इलाके की जनता को भुगतना पड़ता है। ग्रामीणों ने बुलंद आवाज में कहा है कि विभाग अगर इस पानी की स्कीम को सही नहीं करवाता है और बार-बार आने वाली इस समस्या से छुटकारा नहीं दिलाता है तो इस संबंध में जनांदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। उधर, इस संबंध में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रमन शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि स्कीम की मोटर जल जाने से समस्या उत्पन्न हुई है। संबंधित ठेकेदार को मशीनरी ठीक करने और पेयजल आपूर्ति को शीघ्रातिशीघ्र बहाल करने को कहा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News