डेंगू के इलाज का 18 लाख बिल, नड्डा सख्त-मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 11:57 AM (IST)

शिमला। डेंगू से पीड़ित एक बच्ची के इलाज पर 18 लाख का बिल देने वाले गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सख्त रुख अपना लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस घटना के बाद जेपी नड्डा कार्रवाई के लिए आगे आए और उन्होंने बच्ची के परिजनों से सारी जरूरी डिटेल्स और रिपोर्ट मेल करने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और सरकार ने इस घटना को संज्ञान लेते हुए निजी अस्पताल से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दूसरी तरफ अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी सारी जानकारी देने को  कहा गया। 

 

इलाज में लापरवाही से बच्ची की डेंगू से मौत
सात साल की बच्ची के पिता का आरोप है कि उनकी बच्ची को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए लाया गया। अगले दिन उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 15 दिनों के लिए वह वेंटिलेटर और डायलिसिस पर रही, मगर उसकी जान नहीं बच सकी। जब बच्ची के पिता ने इलाज का बिल देखा तो उसके होश उड़ गए। 15 दिनों के इलाज का बिल 18 लाख बनाया गया था। जिसके बाद परिजनों इस बिल को ट्विटर पर शेयर कर दिया। देखते बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी मामले की गंभीरता समझते हुए पूरी रिपोर्ट मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News